A Community With High Expectation And High Academic Achievement

प्रेमचंद क्लब

Incharge Teacher- Mrs Nanda D Jadhav (M.A.Bed)
CLUB MEMBER’S NAME:

  1. Radhika V Patil (M.A.Bed)
  2. Shamal Bendre(B.A.Bed)
  3. Shrikant Patil(B.A.Bed)
  4. Ranjana Patil(B.A.Bed)
  5. Sangeeta Gurav (Ded)
  6. Asmita Bargaonkar (B.A NTT PTT)

हिंदी समूह के स्थापना के दिन ही हम सबने कुछ नियम बनाए थे। उन नियमों का पालन जारी हैं।

  • हिंदी भाषा को प्रोत्साहन देने और प्रसार के लिए हर साल सितंबर 14 से 28 तक हिंदी पखवाडा के तेहत हिंदी दिवस मनाना।
  • हिंदी दिवस के दिन उन बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित करना, जो विद्यार्थी स्पर्धा में जीत गए हैं।
  • हिंदी समूह के बच्चों के लिए गायन, हस्ताक्षर, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं।
  • सबसे आकर्षक बात यह है कि हम सब अध्यापक-अध्यापिका हर साल एक ही समवस्त्र में हिंदी दिवस मनाते है।
  • इस साल हम सबने सोचा कि बच्चों से श्रमदान करवाए और अनाथालय या वृदधाश्रम की भेंट ताकि बच्चों में भावनात्मक गुणों का महत्त्व समझ में आए।

हिंदी कार्यशाला

  • हिंदी भाषा प्रचार -प्रसार, भाषा साहित्य का विकास और भाषा व्याकरण,में सुधार करने के लिए हिंदी एकदिवसीय कार्यशाला में सहभागी हुए।

हिंदी भाषण प्रतियोगिता

  • हिंदी भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए हिंदी क्लब की तरफ़ से भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था।

हिंदी दिवस समारोह (23-24)

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, खानापूर में प्रधानाचार्या श्रीमती स्वातिकमल वालवे जी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस का सफल आयोजन किया गया।
* इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशेष हिंदी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
* कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभागाध्याक्षा श्रीमती नंदा जाधव जी इन्होंने स्वागत और प्रास्ताविक से की।
* हिंदी भाषा पर गीत गायन 4थीं कक्षा से हुआ।
* हिंदी साहित्य के कवि/कवयित्री,लेखक/लेखिका- वेशभूषा 1ली,2री और 3री कक्षा के छात्रों ने सादरीकरण किया।
* हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार हेतु स्लोगन छठीं और सातवीं कक्षा के बच्चों ने प्रस्तुत किया।
* इस कार्यक्रम में हिंदी का महत्त्व विषय पर एक लघु नुक्कड का मंचन किया गया जिसमें 9वीं कक्षा के छात्रों ने अद्भुत प्रस्तुती दी तथा हिंदी अपनाने पर बल दिया।

* कक्षा 10वीं से छात्राओं ने नत्य किया जिसमें राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका तथा अन्य संस्कृतियों को अपनाने के गुण की विशेषता बताई गई थी। बहुत ही खुबसूरत प्रस्तुतीकरण दिया।
* कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती वालवे जी ने बच्चों को मातृभाषा का सन्मान करने की प्रेरणा दी तथा कहा कि मातृभाषा अपनी संस्कृती से जुड़े रहने का एक माध्यम है अंत में कार्यक्रम मे सहयोगी सभी शिक्षक और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।
* मंच संचालन हिंदी अध्यापिका श्रीम संगीता जी और श्रीम. रंजना जी ने किया।
* हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल की तरफ़ से ‘हिंदी भाषा सुलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विजेता प्रतियोगीओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Hurry Up Apply Now Shantiniketan Public School